फर्जी आईबी अधिकारी बनकर 38 लोगों को लगा दिया लाखों का चूना!

मावलई पुलिस थाने और लुम्दिंगरी पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं

फर्जी आईबी अधिकारी बनकर 38 लोगों को लगा दिया लाखों का चूना!

पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों से नजदीकी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है

शिलांग/भाषा। मेघालय में 39 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्रालय का आईबी अधिकारी बताते हुए, नौकरी की तलाश कर रहे 38 लोगों से कथित तौर पर 80 लाख रुपए ठग लिए।

पुलिस अधीक्षक (शहर) विवेक सियम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को वाहिंगदोह के रिचर्ड तिपलांग स्वेर को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि वाहिंगदोह में उसके घर से सायरन और वीआईपी बत्ती लगा एक वाहन, मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

स्वेर के खिलाफ मावलई पुलिस थाने और लुम्दिंगरी पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि 16 मई को स्वेर के खिलाफ एक शिकायत मिली, जो खुद को गृह मंत्रालय का आईबी अधिकारी बताता था और लोगों को शिलांग सचिवालय में नौकरियां दिलाने का झांसा देता था। उसने शिकायतकर्ता से नौकरी के इच्छुक सभी लोगों से उनकी योग्यता के अनुसार पैसा लेने के लिए कहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 38 लोगों से 80 लाख रुपए लिए और आरोपी को दे दिए। सियम ने कहा, ‘जब लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं तो उन्होंने पूछताछ की। इस बीच स्वेर ने शिकायकर्ता से बात करना बंद कर दिया।’

पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों से नजदीकी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

परमाणु बम और इज़्ज़त परमाणु बम और इज़्ज़त
पाकिस्तान ने दुनिया को सिरदर्द दिया है, मानवता को लहूलुहान किया है
दपरे: जनरल टिकटों के लिए काउंटर पर शुरू हुई क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा
लूट, तुष्टीकरण, वंशवाद, आतंकवादियों के प्रति ढिलाई ... यह कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड: मोदी
सीएए को हाथ लगाने की किसी में भी ताकत नहीं, एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देंगे: शाह
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब अलगाववाद का समर्थन करने की स्वतंत्रता नहीं है: जयशंकर
उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी
वीआईटीईईई: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित