रोजगार व स्व-रोजगार के बढ़ रहे हैं अवसर: मोदी

गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है

रोजगार व स्व-रोजगार के बढ़ रहे हैं अवसर: मोदी

प्रधानमंत्री ने गोवा रोजगार मेले को संबोधित किया

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोवा रोजगार मेले को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि जहां-जहां राज्यों में भाजपा की, डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां राज्य सरकारें भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है और इस कदम से गोवा के किसानों को शक्ति मिल रही है। प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 3,000 करोड़ रुपए की लागत से मोपा में हवाईअड्डे का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। इस हवाईअड्डे के निर्माण से गोवा में नौकरियां पैदा करने में मदद मिली है। इसी तरह, गोवा में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स गोवा के युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में, केंद्र सरकार ने गोवा के विकास में हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उनके सामने गोवा के विकास के साथ-साथ वर्ष 2047 का भी लक्ष्य है। आपको गोवा के विकास के लिए भी काम करना है और देश के विकास के लिए भी काम करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उनके जीवन के सबसे अहम 25 वर्ष अब शुरू होने जा रहे हैं। अब आपके सामने गोवा के विकास के साथ ही 2047 के नए भारत का भी लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों के दौरान गोवा के विकास के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए का निवेश किया है। आज जो गोवा में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, उनसे भी गोवा के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

इंडियन आर्टिज़न बाज़ार की प्रदर्शनी व सेल में कला के रंगों ने मोहा मन इंडियन आर्टिज़न बाज़ार की प्रदर्शनी व सेल में कला के रंगों ने मोहा मन
इसका समय सुबह 10.30 बजे से रात 8.30 बजे तक है
ओडिशा रेल हादसा: दुर्घटना के बारे में सबसे पहले यहां से मिली थी सूचना
ट्रेन दुर्घटना पर बोले मोदी- जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का जायजा लिया
राहत की ख़बर: बेंगलूरु-हावड़ा ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ
ओडिशा रेल हादसा: बचाव अभियान पूरा, मृतक संख्या बढ़कर 261 हुई
प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल और अस्पताल का दौरा करेंगे