मेंगलूरु में ऑटोरिक्शा में धमाका ‘आतंकवाद का कृत्य’: पुलिस महानिदेशक

अब इसकी पुष्टि हो गई है

मेंगलूरु में ऑटोरिक्शा में धमाका ‘आतंकवाद का कृत्य’: पुलिस महानिदेशक

धमाका दुर्घटनावश नहीं हुआ, बल्कि आतंकवाद का कृत्य है जिसका उद्देश्य गंभीर नुकसान पहुंचाना था

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने मेंगलूरु में एक चलते ऑटोरिक्शा में धमाके को ‘आतंकवाद का कृत्य’ बताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब इसकी पुष्टि हो गई है। धमाका दुर्घटनावश नहीं हुआ, बल्कि आतंकवाद का कृत्य है जिसका उद्देश्य गंभीर नुकसान पहुंचाना था।' उन्होंने बताया कि कर्नाटक पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि यह धमाका शनिवार शाम को एक थाने के पास ऑटोरिक्शा में हुआ था। उसमें एक यात्री और चालक घायल हो गया। बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या बोले गृह मंत्री?

इस संबंध में टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि धमाके में घायल लोगों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन वे अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

मंत्री ने बताया कि उन्हें जो सूचना मिली है, उससे मालूम होता है कि इस घटना के पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र था। दोषियों के आतंकवादी संगठनों से ताल्लुक होने की बात स्पष्ट है।

एक या दो दिन में और खुलासे संभव

उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। एक या दो दिन में सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी।

धमाके में इन चीजों का इस्तेमाल

वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धमाका एक कुकर में हुआ, जिसमें डेटोनेटर, तार और बैटरी लगी हुई थीं। धमाके की वजह से ऑटोरिक्शा को काफी नुकसान हुआ है।

मंत्री ने शक जताया है कि यह ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश में आत्मघाती धमाके का एक नाकाम प्रयास हो सकता है।

कोयंबटूर धमाके से समानता

वहीं, पुलिस का कहना है कि मेंगलूरु में हुआ धमाका कोयंबटूर में हुए कार धमाके से मिलता-जुलता है।

न फैलाएं अफवाह

शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो
डॉ. वीरमुथुवेल ने कहा कि विद्यार्थियों को असफलता से हार नहीं माननी चाहिए
प्रोत्साहन एवं सुधार
हमारी सरकार सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर सख्त है: सिद्दरामैया
मोदी का आरोप- कांग्रेस ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' और प्रजातंत्र को 'परिवारतंत्र' बना दिया
भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा: मोदी
विश्व बैंक का अनुमान: वित्त वर्ष 2023-24 में इस दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने 'न्यूजक्लिक' के कार्यालय, उसके पत्रकारों के घरों पर छापे मारे