मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन पर झूमा सोशल मीडिया, जमकर मिलीं बधाइयां
मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन पर झूमा सोशल मीडिया, जमकर मिलीं बधाइयां
नई दिल्ली/भाषा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के इस महानायक को 47वें जन्मदिन की जमकर बधाइयां मिलीं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में टेस्ट में लगाई गई उनकी शतकीय पारी की झलकियों को साझा किया। तेंदुलकर ने करियर के इस 41वें शतक को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था।बीसीसीआई ने कहा, ‘मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो रहे हैं, हम इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में खेली गई उनकी पारी को साझा कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 41वीं शतकीय पारी को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित किया था। इस दिग्गज को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई, जो अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।’
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 51 जबकि एकदिवसीय में 49 शतक हैं।
भारतीय टीम में तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक पारी का आगाज करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 2007 और 2011 विश्व कप की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘सच है कि यह महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक देता था। सचिन से सबसे बड़ी प्रेरणा इन दो तस्वीरों में शामिल है। कठिन समय को याद रखने की जरूरत है, हर मुश्किल के बाद जीत मिलती है।’
Started my day by taking blessings from my Mother. 🙏🏼Sharing a photo of Ganpati Bappa that she gifted me.
Absolutely priceless. pic.twitter.com/3hybOR2w4d— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
सचिन ने जन्मदिन के मौके पर मां से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ‘मां से आशीर्वाद लेकर दिन को शुरू किया। उन्होंने गणपति बप्पा की तस्वीर मुझे उपहार में दी। बिलकुल अनमोल है।’
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सचिन के साथ अपनी एक फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जिनके जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया। पाजी आपका साल शानदार रहे।’
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।’
तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने परिवार के साथ एक वीडियो साझा कर उन्हें बधाई दी। इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दीं।