चोटिल शारापोवा विम्बलडन से बाहर
चोटिल शारापोवा विम्बलडन से बाहर
लंदन। मारिया शारापोवा अभी तक जांघ की चोट से नहीं सकी हैं जिससे उन्हें विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने के लिए बाध्य होना प़डा। इससे डोपिंग के प्रतिबंध के बाद वापसी करके अपने कैरियर को आगे ब़ढाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा। यह ३० वर्षीय रूसी खिला़डी २००४ में ऑल इंग्लैंड क्लब पर चैम्पियन बनी थी, उन्हें इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में प्रवेश करने के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा में खेलना था। शारापोवा ने बयान में कहा, रोम में स्कैन के बाद मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, दुर्भाग्यवश इससे मैं ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाउंगी जिसमें मुझे खेलना था। उन्होंने कहा, मैं चोट से उबरने के लिए काम जारी रखूंगी और मेरा अगला टूर्नामेंट स्टैनफोर्ड में होगा। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जो़डी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है। बेथानी माटेक और सफारोवा ने रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जो़डी एश्लेग बार्टी और कैसी डेलाकुआ की गैर वरीय जो़डी को एकतरफा अंदाज में ६-२, ६-१ से पीटकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया। पुरुष युगल का खिताब अमेरिका की जो़डी रेयान हैरिसन और माइकल वीनस ने जीता। हैरीसन और माइकल ने मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और अमेरिका के डोनाल्ड यंग को ७-६, ६-७, ६-३ से हराया।