मैच के दौरान खुशी मनाते छा गईं 87 साल की दादी मां, आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान

मैच के दौरान खुशी मनाते छा गईं 87 साल की दादी मां, आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान

चारूलता पटेल

बर्मिंघम/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आईसीसी विश्व कप-2019 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खेल के मैदान से लेकर गली-मोहल्लों और सोशल मीडिया में क्रिकेटप्रेमी अपनी पसंदीदा टीम को जिताने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। 87 साल की चारुलता पटेल भी इनमें से एक है जो टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं कर रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार को भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान वे आकर्षण का केंद्र रहीं। स्टेडियम में बैठीं चारुलता पटेल हाथ में तिरंगा थामे थीं। उनकी तस्वीरें टीवी से लेकर सोशल तक में खूब चर्चा में रहीं। लोग उनके उत्साह के कायल हो गए। वहीं, दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उनके बारे में बड़ा ऐलान किया।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘अपनी परंपरा के अनुसार, मैं मैच नहीं देख रहा था। लेकिन अब मैंने इस महिला के लिए टीवी ऑन कर लिया है। वह एक मैच विनर की तरह नजर आ रही हैं।’ इसके बाद एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘पता लगाइए ये कौन हैं और मैं वादा करता हूं कि मैं भारत के अगले जितने भी मैच होंगे, उसके लिए इनके टिकट के पैसे दूंगा।’

गौतलब है कि इससे पहले महिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘आख‍िरी ओवर का मैच देखा और इसमें भरपूर जरूरी ड्रामा था। सबसे बेहतरीन जीत वह होती है, जो शुरू में आपको नाखून चबाने पर मजबूर कर दे और अंत में ऐसा लगे जैसे कि यह तो आसान था।’

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, ‘यह सुनिश्‍च‍ित कीजिए कि वह मैच जीतने वाली महिला सेमीफाइनल्‍स और फाइनल में मौजूद रहे। उन्‍हें मुफ्त में टिकट दीजिए!’ इसके बाद एक यूजर ने सुझाव दिया कि आप ही उन्हें यह स्‍पॉन्‍सर क्‍यों नहीं कर देते?’ इस पर महिंद्रा का जवाब आया और उन्होंने चारुलता के लिए मुफ्त टिकट का ऐलान किया। इसके साथ ही चारुलता की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं और दुनियाभर से यूजर उन्हें बधाइयां देने लगे। लोगों ने ‘आयरन लेडी’ कहकर उनका सम्मान किया।

व्‍हीलचेयर पर बैठकर मैच देख रहीं चारुलता पटेल टीम इंडिया की जीत पर खुश से झूम रही थीं। मैच के दौरान जब कभी खुशी का लम्हा आया तो उन्होंने वुवुजेला बजाकर इसका इजहार किया। मैच समाप्त होने के बाद कैप्टन विराट कोहली और वाइस कैप्‍टन रोहित शर्मा भी इनसे मिलने आए और आशीर्वाद लिया।

जब मैच का रोमांच चरम पर था, तब चारुलता को खुशी का इजहार करते देख कमेंटेटर भी हैरान थे। हर्षा भोगले ने कहा था कि इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट और रोमांचक बन गया है। एक साक्षात्कार में चारुलता पटेल ने बताया कि वे वर्षों से क्रिकेट देख रही हैं। अब वे रिटायर हो चुकी हैं लेकिन क्रिकेट से लगाव बना हुआ है। बहरहाल.. चारुलता पटेल के सोशल मीडिया में खूब चर्चे हैं। लोग इनके वीडियो और तस्वीरें देख यही कह रहे हैं, ‘छा गईं दादी मां!’

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download