भारत खिताब बचाने में कामयाब होगा : इरफान
भारत खिताब बचाने में कामयाब होगा : इरफान
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में गत चैंपियन भारत की जीत का समर्थन करते हुए कहा है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया खिताब बचाने में सफल होगी। इंग्लैंड में एक से १८ जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को उसके चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप बी में रखा गया है। गत चैंपियन भारत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इरफान ने कहा, भारतीय वनडे टीम मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रही है और चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम में शामिल किए गए खिला़डी भी अच्छे फार्म में है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि टीम वर्ष २०१३ के अपने प्रदर्शन को यहां भी दोहराएगी और खिताब बचाने में सफल रहेगी।भारत ने पिछली बार इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्राफी जीती थी और इरफान खुद भी उस टीम के सदस्य थे।टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कीर्तिमान अपने नाम रखने वाले इरफान ने कहा, मेरे लिए गर्व की बात रही कि मैं भी वर्ष २०१३ चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा था और हम खि़ताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार भी हम भारत को जीतते हुए देखना चाहेंगे क्योंकि टीम टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।