बोपन्ना 18वें स्थान पर बरकरार, पेस की टॉप 50 में वापसी
बोपन्ना 18वें स्थान पर बरकरार, पेस की टॉप 50 में वापसी
नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना बार्सिलोना ओपन के युगल मुकाबले के पहले राउंड में बाहर हो जाने के बावजूद सोमवार को जारी ताजा विश्व टेनिस रैंकिंग में अपने १८वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि लिएंडर पेस ने टॉप ५० में वापसी कर ली है। बोपन्ना ने बार्सिलोना ओपन से पहले मोंटे कार्लो मास्टर्स में युगल खिताब जीता था लेकिन बार्सिलोना में उन्हें पहले दौर में ही बाहर हो जाना प़डा। इसके बावजूद बोपन्ना १८वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष भारतीय खिला़डी बने हुए हैं। इस बीच लिएंडर पेस ने फ्लोरिडा में तलाहासी एटीपी चैलेंजर का युगल खिताब जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार कर लिया और एक बार फिर से शीर्ष ५० में उनकी वापसी हो गई। पेस तीन स्थान के सुधार के साथ ४९वें नंबर पर पहुंचे हैं। महिला युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा का सातवां स्थान बरकरार है। सानिया ने हाल में किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। महिला एकल रैंकिंग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स शीर्ष पर और युगल रैंकिंग में अमेरिका की ही बेथानी माटेक सैंड्स शीर्ष पर हैं।