सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के एकल महिला वर्ग के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को शिकस्त दी और गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने नोजोमी ओकुहारा को 37 मिनट में हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
सिंधु की यह सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि अब तक भारत के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में महिला या पुरुष वर्गों में से किसी ने भी गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाबी नहीं पाई थी।PV Sindhu creates history by becoming the first-ever Indian to claim gold in BWF World Badminton Championships! India is proud of @Pvsindhu1🇮🇳 My hearty congratulations! Govt will continue to provide best support & facilities to produce champions. #BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/LxWzQirTXh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 25, 2019
सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से शिकस्त दी, जिसके बाद देशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे देश के लिए एक गर्व का क्षण बताया है। ओकुहारा बैडमिंटन में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी हैं। सिंधु ने अच्छी शुरुआत की, बाद में 5-1 से बढ़त बना ली और मुकाबला अपने नाम कर लिया।