रोहित से सहानुभूति है, लेकिन रहाणे टीम के भरोसे पर खरा उतरा: आमरे

रोहित से सहानुभूति है, लेकिन रहाणे टीम के भरोसे पर खरा उतरा: आमरे

अजिंक्य रहाणे

मुंबई/भाषा। प्रवीण आमरे की रोहित शर्मा के प्रति सहानुभूति है लेकिन इसके साथ ही उन्हें खुशी है कि उनका शिष्य अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में पहले टेस्ट मैच में टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरा।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय टेस्ट उपकप्तान रहाणे ने 81 और 102 रन बनाए। यह उनका पिछले दो साल में पहला शतक है। भारत ने यह मैच 318 रन से जीता और रहाणे को मैन आफ द मैच चुना गया।

टीम प्रबंधन मैच से पहले रोहित और रहाणे में किसी एक को चुनने को लेकर असमंजस में था लेकिन बाद में उसने टेस्ट उप कप्तान पर भरोसा दिखाया।

आमरे ने यहां कहा, मुझे रोहित से सहानुभूति है। मेरी निजी राय है कि रोहित को विश्व कप में पांच शतक बनाने के बाद मौका दिया जाना चाहिए था। हम सभी जानते हैं कि वह क्षमतावान खिलाड़ी है लेकिन टीम प्रबंधन ने अजिंक्य पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा जो कि अजिंक्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

रहाणे के निजी कोच ने कहा, यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है क्योंकि पिछले दो साल उसके लिए आसान नहीं रहे। उसे जिस तरह से खुद को संभाला उसका श्रेय मैं उसी को दूंगा। वह कभी निराश नहीं हुआ और कड़ी मेहनत करता रहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download