दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत सेमीफाइनल में

लंदन। गत चैंपियन भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (७८) तथा कप्तान विराट कोहली (नाबाद ७६) के दबंग अर्धशतकों से विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को रविवार को आठ विकेट से हराकर शान के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में कदम रख दिया। भारत ने करो या मरो के इस ग्रुप बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह धूल चटा दी। विश्व की नंबर दो टीम भारत ने शानदार गेंदबाजी और तीन बेहतरीन रन आउट से दक्षिण अफ्रीका को ४४.३ ओवर में १९१ रन पर निपटा दिया। टीम इंडिया के लिए लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था और शिखर तथा विराट के अर्धशतकों ने इसे और भी आसान बना दिया। भारत ने ३८ ओवर में दो विकेट पर १९३ रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की और सेमीफाइनल में पहुंच गया। भारत इस तरह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गया। ग्रुप ए से मेजबान इंग्लैंड और बंगलादेश पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। चौथी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ग्रुप बी के आखिरी मैच से होगा। भारत का ग्रुप बी में शीर्ष पर रहना लगभग तय है और उसका सेमीफाइनल में बंगलादेश के साथ मुकाबला हो सकता है। ओपनर रोहित शर्मा (१२) का विकेट २३ के स्कोर पर गिरने के बाद शिखर और विराट ने दूसरे विकेट के लिए २४.४ ओवर में १२८ रन की शानदार साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाल दिया। शिखर ने चैंपियंस ट्राफी में अपनी करिश्माई फार्म जारी रखते लगातार तीसरा ५० प्लस का स्कोर बनाया। उन्होंने ८३ गेंदों पर ७८ रन में १२ चौके और एक छक्का उ़डाया। शिखर का विकेट ३१वें ओवर की पहली गेंद पर टीम के १५१ के स्कोर पर गिरा। उन्हें लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आउट किया। विराट ने फिर युवराज सिंह के साथ भारत को ३८ ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। कप्तान विराट ने १०१ गेेंदों पर नाबाद ७६ रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। युवराज ने २५ गेंदों पर नाबाद २३ रन में एक चौका और एक छक्का ज़डा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए ७.५ ओवर में ४२ रन की अविजित साझेदारी की। युवराज ने जेपी डुमिनी की गेंद पर विजयी छक्का मारा। इससे पहले गेंदबाजों की दबंग गेंदबाजी और तीन शानदार रन आउट ने भारत का काम आसान कर दिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओवल मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ७६ रन जो़डे। दक्षिण अफ्रीका एक समय दो विकेट पर १४० रन बनाकर मजबूत स्कोर की तरफ ब़ढ रहा था कि तभी दो रनों के अंतराल में एबी डीविलियर्स और डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के रन आउट होने ने उसपर ऐसा ब्रेक लगाया कि फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम संभल नहीं पाई। दक्षिण अफ्रीका ने ५१ रन के अंतराल में अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिए। इसका बहुत श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछली हार से सबक लेते हुई कसी हुई गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार ने २३ रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने २८ रन पर दो विकेट, इस मैच में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ४३ रन पर एक विकेट, हार्दिक पांड्या ने ५२ रन पर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने ३९ रन पर एक विकेट लिया।दक्षिण अफ्रीका ने विकेटों के बीच बेहद खराब रनिंग से अपने पैरों पर कुल्हा़डी मारने का काम भी किया। कप्तान डीविलियर्स १६, डेविड मिलर एक और आखिरी बल्लेबाज इमरान ताहिर एक रन बनाकर रन आउट हुए और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ४४.३ ओवर में सिमट गई।क्विंटन डी कॉक (५३) और हाशिम अमला (३५) ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए १७.३ ओवर में ७६ रन जो़डे। इस साझेदारी से ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका ब़डा स्कोर बनाएगा लेकिन आफ स्पिनर अश्विन ने अमला को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। अमला ने ५४ गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन पहले दो मैचों में अंतिम एकादश से बाहर थे और इस मैच में उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह मौका दिया गया। पहला विकेट मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। डी कॉक लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा की गेंद पर मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए। भारत के लिए यह ब़डा विकेट था। डी कॉक ने ७२ गेंदों पर ५३ रन में चार चौके लगाए। पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले डीविलियर्स (१६) को हार्दिक पांड्या के शानदार थ्रो पर धोनी ने रन आउट कर दिया। डेविड मिलर ने फाफ डू प्लेसिस के चलते अपना विकेट गंवा दिया। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे लेकिन डू प्लेसिस के पहले क्रीज में पहुंच जाने के कारण मिलर रन आउट हो गए। इन दो विकेटों ने दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब कर दी। डू प्लेसिस ५० गेंदों में ३६ रन बनाने के बाद पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। क्रिस मोरिस (४) का विकेट बुमराह ने झटक लिया। एंडिले फेहलुकवायो चार रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद पर पगबाधा हो गए। भुवनेश्वर ने ४३ वें ओवर में लगातार गेंदों पर कैगिसो रबादा (५) और मोर्न मोर्कल (०) को आउट कर दिया। ताहिर को कप्तान विराट ने अपने शानदार थ्रो से रन आउट किया और दक्षिण अफ्रीका की पारी १९१ रन पर सिमट गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News