
एशियन गेम्स के 8वें दिन भी बरसे मेडल, भारत के इन खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
एशियन गेम्स के 8वें दिन भी बरसे मेडल, भारत के इन खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
जकार्ता। एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। आठवें दिन भारत को घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल मिले हैं। एकल स्पर्धा में पहला सिल्वर फवाद मिर्जा ने जीता। उन्होंने 26.40 सेकंड में स्पर्धा पूरी की। उन्हें दूसरा स्थान मिला और चांदी जीतकर देश का नाम रोशन किया। टीम स्पर्धा में भी भारत ने चांदी जीती। फवाद, राकेश और आशीष मलिक की टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई।
वहीं एथलीट हिमा दास ने भी देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने 400 मीटर स्पर्धा में भाग लेकर दूसरा स्थान पाया। उन्होंने 50.79 सेकंड में स्पर्धा पूरी की। वे बेहद मामूली मुकाबले में सोना जीतने से चूक गईं। इस स्पर्धा में बहरीन की सल्वा नासिर ने गोल्ड मेडल पाया। उन्होंने 50.79 सेकंड में स्पर्धा पूरी की। कजाकिस्तान की एलिना मिखिना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने 52.63 सेकंड में स्पर्धा पूरी की।
भारत की एक और एथलीट निर्मला मामूली अंतर से मेडल जीतने से रह गईं। उन्होंने 52.96 सेकंड में स्पर्धा पूरी की। इस तरह वे चौथे स्थान पर आईं। मोहम्मद अनस याहिया ने भी 400 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 45.69 सेकंड में स्पर्धा पूरी की। भारत के ही राजीव चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 45.84 सेकंड लगे। उनके अलावा भारत के गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुषों की 10 हजार मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
पदकों की इस तालिका में चीन आज भी प्रथम स्थान पर है। उसके पास 74 गोल्ड, 58 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज यानी कुल 167 मेडल हैं। इस सूची में जापान ने दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है। भारत एक स्थान खिसककर आठवें से नौवें स्थान पर आ गया है। भारत के पास 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज यानी कुल 36 मेडल हैं। तालिका में 10वें स्थान पर उज्बेकिस्तान है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List