विराट और धोनी को आराम, रोहित को कमान

विराट और धोनी को आराम, रोहित को कमान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने मार्च में श्रीलंका में होने वाली निदहास ट्वंटी-२० त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान तथा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया है जबकि रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ होने वाली इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए शिखर धवन को १५ सदस्यीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। चयनकर्ताओं ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों के अलावा प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी सीरीज से आराम दिया है। छह से १८ मार्च तक होने वाली निदहास ट्वंटी-२० त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में इस बार पांच खिलाि़डयों को शामिल किया गया है। इनमें विकेटकीपर रिषभ पंत, आलराउंडर विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज दीपक हुड्डा तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं। करीब एक साल बाद टीम में लौटे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी-२० सीरीज का हिस्सा रहे सुरेश रैना को भी १५ सदस्यीय टीम में रखा गया है। प्रसाद ने कहा, आगामी टूर्नामेंटों और काम के ब़ढते दबाव को देखते हुए हमने त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का चयन किया है। खिलाि़डयों को चोटों से बचाने के लिए हमने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने आराम देने के लिए कहा था।टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के आजादी के ७० साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। भारत सीरीज के अपने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका से छह मार्च को भि़डेगा। सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।तीन टीमें दो-दो बार एक-दूसरे से भि़डेगी और शीर्ष दो टीमें १८ मार्च को फाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट का प्रसारण डी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।निदहास ट्वंटी-२० त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download