'निर्दोष नागरिकों पर हमले किए गए, पहलगाम तक पाप का घड़ा भर गया'

तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस ब्रीफिंग की

'निर्दोष नागरिकों पर हमले किए गए, पहलगाम तक पाप का घड़ा भर गया'

Photo: ADGPI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि यह दु:ख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया।

Dakshin Bharat at Google News
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली एडी वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण संभव हो पाया है।

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया।

एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की समग्र तस्वीर पेश की।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले किए जा रहे थे। पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download