
अश्विन बने पंजाब के कप्तान
अश्विन बने पंजाब के कप्तान
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के ११वें संस्करण के लिए स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।पंजाब टीम के मेंटर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोमवार को इसकी जानकारी दी। पंजाब के नए कप्तान बने अश्विन ने कहा, मैंने पहले भी कई चुनौतियों का सामना किया है और मुझे विश्वास है कि मैं इस नई चुनौती का भी आनंद उठाऊंगा।भारत की वनडे और ट्वंटी-२० टीमों से लंबे समय से बाहर चल रहे तमिलनाडु के अश्विन आईपीएल में आठ साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले थे। चेन्नई के निलंबन के बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। अश्विन चोट के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। ३१ वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे ३० जून २०१७ को और आखिरी ट्वंटी-२० नौ जुलाई २०१७ को खेला था। उसके बाद से वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं है। चेन्नई ने दो साल का निलंबन समाप्त होने के बाद वापसी करते हुए अश्विन को रिटेन नहीं किया था। आईपीएल की बेंगलूरु में हुई नीलामी में पंजाब ने इस दिग्गज आफ स्पिनर को ७.६ करो़ड रुपए में खरीदा था। प्रीति जिंटा की पंजाब टीम ने आलराउंडर अक्षर पटेल को रिटेन किया था जिन्हें रिटेनशन नीति के तहत १२.५ करो़ड रुपए मिलने हैं। पंजाब की टीम में दिग्गज खिला़डी युवराज सिंह, कैरेबियाई तूफान क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर शामिल हैं। लेकिन कप्तानी के लिए सहवाग ने अश्विन पर मोहर लगाई। अश्विन १९६ ट्वंटी-२० मैचों में २३.५१ के औसत से २०० विकेट ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन पर चार विकेट है। उन्होंने ट्वंटी-२० में ४८५ रन भी बनाए हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List