
फेड कप का अनुभव मेरे लिए मददगार साबित होगा : अंकिता रैना
फेड कप का अनुभव मेरे लिए मददगार साबित होगा : अंकिता रैना
नई दिल्ली। फेड कप के एकल मुकाबलों में अपने से अधिक रैंकिंग वाली खिलाि़डयों को हराकर टूर्नामेंट में अपराजेय रहीं अंकिता रैना इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पेशेवर टेनिस में उन्हें इसका लाभ मिलेगा।विश्व रैंकिंग में ८१वें स्थान पर काबिज यूलिया पुतिनसेवा एवं चीन की लिन झू जैसी खिलाि़डयों के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली २५ वर्षीय अंकिता ने बहुत अधिक आत्मविश्वास का परिचय दिया। चीनी ताइपे की चीए-यू ह्सू को आज ६-४, ५-७, ६-१ से हराने वाली अंकिता ने कहा, मैंने कुछ अच्छे मैच खेले, जो मेरे अनुभव में जु़ड गया। अलग-अलग संदर्भों में सभी मैच चुनौतीपूर्ण रहे। एकल मैचों के खेलने के बाद सबसे ब़डी चुनौती युगल और अगले एकल मुकाबलों के लिए तैयार रहने की थी।भारतीय कप्तान अंकिता भांबरी ने इस बात से राहत की सांस ली कि मैच शुरुआती दो मुकाबलों में ही खत्म हो गया। अंकिता ने कहा, मैं काफी तनाव में थी। युगल में चीनी ताइपे की टीम मजबूत थी। अब मैं राहत महसूस कर रही हूं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List