शारापोवा तियानजिन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

शारापोवा तियानजिन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

तियानजिन (चीन)। विश्व की पूर्व नंबर एक खिला़डी रूस की मारिया शारापोवा ने स्विस क्वालिफायर स्टेफनी वोएगेले को एकतरफा अंदा़ज में ६-३, ६-१ से पराजित कर शुक्रवार को यहां तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। डोपिंग के कारण १५ महीने के निलंंबन को झेलने के बाद वापसी कर रहीं शारापोवा का यह दूसरा सेमीफाइनल है। महिला एकल क्वार्टरफाइनल में शारापोवा ने एक घंटे से कम समय में ही जीत अपने नाम कर ली। स्टेफनी ने पहले गेम में रूसी खिला़डी की सर्विस ब्रेक की लेकिन फिर शारापोवा ने वापसी करते हुए पहला सेट जीत लिया। पूर्व नंबर एक खिलाफ अप्रैल में कोर्ट पर वापसी के बाद से एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं। दूसरे सेट में ४-० की ब़ढत के बाद स्टेफनी को सर्विस में परेशानी हुई और वह आठ डबल फाल्ट कर बैठीं तथा १-५ से पिछ़ड गईं। शारापोवा ने फिर बेहतरीन फोरहैंड विनर लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना गत चैंपियन पेंग शुआई से होगा। एक अन्य मैच में शुआई ने स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को आसानी से ६-०, ६-१ से जबकि बेलारूस की आरिना सबालेंका ने झू लिन को ६-३, ६-४ से हराकर अपने अपने क्वार्टरफाइनल मैच जीते।

शंघाई। विश्व के नंबर एक पुरुष खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को ६-४, ७-६, ६-३ से क़डे संघर्ष में पराजित कर शुक्रवार शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। १६ बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने गत सप्ताह चाइना ओपन के सेमीफाइनल में भी दिमित्रोव को तीन सेटों के क़डे संघर्ष में हराया था और इस बार भी दोनों खिलाि़डयों के बीच तीन सेटों तक संघर्ष चला। नडाल ने मैच में ३२ विनर्स लगाए और ढाई घंटे तक चले मुकाबले में दो अहम ब्रेक अंक भी हासिल किए। नडाल ने इस जीत के साथ दिमित्रोव के खिलाफ १५ मैच जीतने का रिकार्ड भी बना लिया है। बुल्गारियाई खिला़डी ने मैच में १३ एस लगाए और दूसरे सेट में ०-३ से पिछ़डने के बावजूद ७-६ से सेट जीतकर मैच को टाइब्रेक में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट में २-३ से पिछ़डने के बाद दिमित्रोव का फोरहैंड नेट में अटक गया जिससे नडाल को ब़ढत का मौका मिल गया। ३० वर्षीय नडाल अब फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रोएशिया के मारिन सिलिच से भि़डेंगे जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में एलबर्ट रामोस विनोलास को ६-३, ६-४ से हराया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List