अश्विन और जडेजा को फिर विश्राम
अश्विन और जडेजा को फिर विश्राम
नई दिल्ली। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में भी विश्राम देते हुए रविवार को घोषित १६ सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। अश्विन और जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र ट्वंटी-२० मैच में भी विश्राम दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने इन दोनों स्पिनरों का विश्राम बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज १७ सितम्बर को चेन्नई में पहले वनडे से शुरू होनी है। भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में ५-० से धोने के बाद एकमात्र ट्वंटी-२० भी जीता था। भारत ने श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी ३-० से जीती थी। चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम घोषित करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम का चयन बोर्ड की रोटेशन नीति के हिसाब से किया गया है और इसके अनुसार अश्विन और जडेजा को विश्राम दिया गया है।‘ १११ वनडे में १५० विकेट ले चुके अश्विन ने अपना आखिरी वनडे ३० जून को वेस्ट इंडीज में खेला था जबकि १३६ वनडे में १५५ विकेट ले चुके जडेजा ने अपना आखिरी वनडे जुलाई में वेस्ट इंडीज में ही खेला था।