मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोलकाता के अस्पताल में निधन
On
मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोलकाता के अस्पताल में निधन
कोलकाता/दक्षिण भारत। बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी का रविवार को निधन हो गया। वे 85 साल के थे। चटर्जी के निधन के समाचार से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया गया कि सौमित्र चटर्जी कई बीमारियों से जूझ रहे थे और एक महीने से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे। इस संबंध में अस्पताल ने भी एक बयान जारी किया है।अपने बयान में अस्पताल ने कहा, ‘हम बेहद भारी मन से यह घोषणा कर रहे हैं कि श्री सौमित्र चट्टोपाध्याय ने बेल व्यू क्लिनिक में आज (15 नवंबर, 2020) को 12 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली। हम उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’
सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। हालांकि, वे संक्रमण से उबर गए लेकिन अन्य बीमारियों से उनकी सेहत बिगड़ती गई। उन्हें तंत्रिका तंत्र संबंधी जटिलताओं की भी दिक्कतें थीं। सौमित्र चटर्जी के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


