ऑस्कर में किसने लहराया परचम, यहां देखिए विजेताओं की सूची

ऑस्कर में किसने लहराया परचम, यहां देखिए विजेताओं की सूची

oscar 2019 winners

लॉस एंजिलिस/(भाषा)। मैक्सिको के निर्देशक अल्फोंसो कुरों की ‘रोमा’ को ऑस्कर में ‘विदेशी भाषा फिल्म’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला लेकिन वह ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का ‍पुरस्कार नहीं जीत पाई। सबको चौंकाते हुए यह पुरस्कार ‘ग्रीन बुक’ को मिला है। इसके अलावा ऑस्कर में 10 साल बाद भारत अपनी झोली में पुरस्कार खींचने में कामयाब रहा।

Dakshin Bharat at Google News
ऑस्कर विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ग्रीन बुक

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: अल्फोंसो कुरों को ‘रोमा’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ओलिविया कॉलमैन को ‘द फेवरिट’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रामी मलेक को ‘बोहेमियन रैपस्डी’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: रेजिना किंग को ‘इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: महेर्शला अली

सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म: रोमा

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स

सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा: ग्रीन बुक

सर्वश्रेष्ठ एडेप्टेड पटकथा: स्पाइक ली को ‘ब्लैकक्लांसमैन’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत: ‘ब्लैक पैंथर’

सर्वश्रेष्ठ मूल गीत: ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ के लिए लेडी गागा को

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: ‘पीरियड: द एंड ऑफ सेंटेंस’

सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट: स्कीन

सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी: अल्फोंसो कुरों को ‘रोमा’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन: हना बैचलर को ‘ब्लैक पैंथर’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन: रूथ ई कार्टर को ‘ब्लैंक पैंथर’ के लिए

सर्वश्रेष्ठ हेयर एंड मेकअप: वाइस

सर्वश्रेष्ठ साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपस्डी

सर्वश्रेष्ठ साउंट मिक्सिंग: बोहेमियन रैपस्डी

सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स: फर्स्ट मैन

सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग: बोहेमियन रैपस्डी

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download