इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में पहुंची साइना

इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में पहुंची साइना

जकार्ता। भारत की साइना नेहवाल ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया की चौथे नंबर की खिला़डी थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिला़डी साइना ने रेचानोक को २१-१९, २१-१९ से हराया। पांच साल पहले विश्व चैम्पियन रह चुकी रेचानोक के खिलाफ साइना का कैरियर रिकार्ड ८-५ का रहा है। उसने पहले गेम में ६-१० से पिछ़डने के बाद वापसी करते हुए दबाव बनाया। एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साइना अब चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग या चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेगी। पहले गेम में रेचानोक ने ३-१ की बढत बना ली। साइना ने धीरे-धीरे वापसी करते हुए ५-५ से बराबरी की। उसके बाद हालांकि साइना की कुछ गलतियों के कारण रेचानोक ने ८-५ की बढत बना ली। साइना ने इसके बाद शानदार रैली लगाई लेकिन रेचानोक ने दमदार स्मैश के बूते बढत १०-७ की कर ली। एक समय स्कोर ११-१३ हो गया था लेकिन इसके बाद साइना ने लगातार अच्छा खेलते हुए यह गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने शुरू ही से आक्रामक खेल दिखाते हुए ६-१ की बढत बना ली। रेचानोक ने एक अंक बनाया लेकिन साइना ने जोरदार स्मैश लगाकर बढत ९-२ की कर ली। रेचानोक ने इसके बाद लगातार अंक लेकर स्कोर ६-१० कर लिया लेकिन ब्रेक के समय साइना ने ११-८ से बढत बना ली थी। थाई खिला़डी पर थकान हावी होने का साइना ने पूरा फायदा उठाया। अपनी विरोधी की गलतियों का फायदा उठाकर साइना ने १७-११ से बढत कायम कर ली। ऐसा लगने लगा था कि साइना आसानी से यह गेम जीत लेगी लेकिन रेचानोक ने लगातार छह अंक लेकर स्कोर १७-१७ कर लिया। वह हालांकि लय कायम नहीं रख सकी और साइना ने मुकाबला जीत लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download