फिल्मकारों के नए प्रयोग करने से खुश हैं प्रियंका
फिल्मकारों के नए प्रयोग करने से खुश हैं प्रियंका
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा फिल्मकारों के नए प्रयोग करने से बेहद खुश हैं। फिल्म मॉनसून शूटआउट का ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है। प्रियंका ने कहा कि उन्हें ऐसे फिल्म निर्माताओं को देखकर खुशी होती है जो नए प्रयोग करने की कोशिश करते हैं। प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए ट्वीट किया, शूट ऑर नॉट शूट? आप निर्णय कर सकते हैं कि मॉनसून शूटआउटके ट्रेलर में आगे क्या होगा। क्या शानदार विचार है। फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में फिल्मकारों को नए प्रयोग करते देखकर अच्छा लगा। प्रियंका ने फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और उनकी टीम को भी बधाई देते हुए कहा, शानदार काम। गौरतलब है कि फिल्म जीवन बदलने वाले विकल्पों को चुनने पर आधारित है। फिल्म को कान्स में प्रदर्शित किया जा चुका है और इसके अलावा इसने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर के पुरस्कार भी जीते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विजय वर्मा, तनिष्ठा चैटर्जी और नीरज काबी हैं। यह फिल्म १५ दिसंबर को रिलीज होगी।