ढिंचैक पूजा के गाने को सोनू ने दी अपनी आवाज
On
ढिंचैक पूजा के गाने को सोनू ने दी अपनी आवाज
हल ही में यू ट्यूब ने ढिंचैक पूजा के गाने हटा दिए हैं लेकिन उनके लिए एक रहत वली बात है की सोनू निगम ने उनके गाने को गुनगुनाया है लेकिन मजाक में. दरअसल सोनू निगम को वायरल सॉन्ग की क्वीन बन चुकी ढिंचैक पूजा का नया गाना ‘दिलों का शूटर’ इतना पसंद आ गया है कि उन्होंने इसे एक अलग ही अंदाज में पेश किया है. सोनू ने ना सिर्फ दिलों का शूटर गाने को गाया है बल्कि इसके वीडियो को पोस्ट भी किया. सोनू निगम ने ये वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में सोनू कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर ढिंचैक पूजा का गाना दिलों का शूटर 90 के दशक में कुमार सानू गाते तो कैसे गाते? कुमार सानू के अंदाज में ढिंचैक पूजा के इस गाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

15 Jul 2025 09:27:19
'व्यक्ति जन्म से नहीं, कर्म से महान बनता है'