स्पेन ने हासिल किया विश्वकप का टिकट

स्पेन ने हासिल किया विश्वकप का टिकट

अलीसांते। स्पेन ने अल्बानिया के खिलाफ विश्व क्वालिफायर मुकाबले में ३-० की शानदार जीत के साथ अपने ग्रुप जी का विजेता बन अगले वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्वकप फुटबाल के लिए टिकट हासिल कर लिया है जबकि इटली को मेसेडोनिया से १-१ से ड्रा खेलना प़ड गया।वेलेंशिया फारवर्ड रोड्रिगो मोरिनो ने अपने करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कमाल का पदार्पण किया और मैच के १६वें मिनट में इस्को के पास पर गोल दागते हुए स्पेन को ब़ढत दिला दी। रियाल मैड्रिड मिडफील्डर इस्को ने फिर पहले हाफ के २६वें मिनट में ही डेविड सिल्वा और कोके के बीच में से गेंद को निकालते हुए दूसरा प्रभावशाली गोल किया। रोड्रिगो के भाई थियागो अल्सांत्रा ने तीन मिनट बाद ही पदार्पण कर रहे अल्वारो ओड्रियोजोलो के पास पर हैडर से तीसरा गोल कर पहले हाफ में ही ३-० से जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। स्पेनिश कोच जुलेन लोपेगुई ने कहा, स्पेनिश फुटबाल के लिए हमारा जो पहला लक्ष्य था उसे हमने हासिल कर लिया है। यह मुश्किल था लेकिन हमने कर दिखाया।हालांकि एलीकांत समर्थकों ने गेरार्ड पिक के लिए मैच में काफी मुश्किलें पैदा कीं जिनके गेंद को हाथ लगाते ही दर्शकों के एक ब़डे वर्ग ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। पिछले रविवार कैटालान की स्वतंत्रता के लिए जनमत संग्रह का समर्थन करने वाले पिक को एक घंटे बाद फिर मैदान से बाहर जाना प़डा जिनकी जगह लोपेगुई को बुलाया गया। २०१० विश्व चैंपियन टीम के स्टार खिलाि़डयों अल्वारो मोराता, आंद्रियस इनिएस्ता और दानी कार्वाजल की गैर मौजूदगी के बावजूद स्पेनिश टीम ने कमाल का खेल दिखाया और ११ मिनट के अंतराल में तीन गोल दाग दिए। गत माह स्पेन ने इटली पर इसी स्कोर के साथ जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर अल्बानिया की इस हार के साथ ही विश्वकप की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है जो ग्रुप में इटली से पांच अंक पीछे है। स्पेन के ग्रुप जी में नौ मैचों में २५ अंक हैं जिसमें उसने ३५ गोल भी दागे। वह अब सोमवार को अपने फाइनल क्वालिफायर मैच में इ़जरायल दौरे पर जाएगी। हालांकि अब परिणाम के लिहा़ज से उसकी स्थिति पर इस मैच का असर नहीं होगा। वहीं इटली की विश्वकप की उम्मीदों को उसके ड्रा मुकाबले से गहरा झटका लगा है। स्पेन की जीत के बाद इटली का ग्रुप जी में दूसरे स्थान पर रहना तय हो गया है और निश्चित ही उसे दो चरण के प्लेआफ में उतरना होगा। इटली के लिए मैच में ज्यार्जियो चिलानी ने हाफटाइम से पांच मिनट पहले गोल किया लेकिन मे़जबान मेसेडोनिया के लिए एलेक्सांद्र राजोवस्की ने ७७वें मिनट में गोल कर मैच ड्रा करा दिया।इटली के ग्रुप जी में २० अंक हैं और वह नौ टीमों के यूरोपियन ग्रुप से प्लेऑफ में बतौर श्रेष्ठ उपविजेता के तौर पर उतरेगी जबकि स्पेन को ग्रुप का विजेता होने की बदौलत सीधे विश्वकप का टिकट मिल गया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ममता बनर्जी का आरोप- बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) कर रहीं भाजपा की मदद ममता बनर्जी का आरोप- बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) कर रहीं भाजपा की मदद
Photo: BanglarGorboMamata FB page
अन्याय को मिटाकर न्याय स्थापित करने के लिए कांग्रेस आ रही है: राहुल गांधी
कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा: शाह
हम 'मजबूत सरकार' की बात करते हैं, ममता 'मजबूर सरकार' चाहती हैं: नड्डा
बेलगावी में बोले मोदी- 'कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं'
कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया