शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,450 के पार
On

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,450 के पार
मुंबई/भाषा। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और भारी एफपीआई आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 49,000 के स्तर को पार कर गया।
इस दौरान सेंसेक्स ने आईटी शेयरों में तेजी के बल पर 49,260.21 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 405.45 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 49,187.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 112.45 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 14,459.70 पर था।सेंसेक्स में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ इंफोसिस शीर्ष पर रही, जबकि एचसीएल टेक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल और टीसीएस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, मारुति, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

14 Jul 2025 18:34:44
Photo: san_rechal_official Insta account