शिओमी का रेडमी4 भारतीय बाजार में लांच

शिओमी का रेडमी4 भारतीय बाजार में लांच

NEW DELHI, MAY 16 (UNI)- Manu Jain (L), Xiaomi Vice President and Managing Director, India with Jai Mani, Product Manager launching Xiaomi Redmi-4 mobile set and Mi Router 3C in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-44U

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया के तहत निर्मित ४१०० एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन रेडमी ४ लांच किया, जिसकी कीमत ६,९९९ रुपए से लेकर १०,९९९ रुपए तक है। शिओमी के उपाध्यक्ष एवं इंडिया प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां इस नए स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए रेडमी थ्री एस का अपग्रेड वर्जन है। उन्होंने कहा कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ४३५ ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रायड ६.० ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में १३ एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसका स्क्रीन पांच इंच का है। इसके तीन वैरिएंट दो जीबी रैम और १७ जीबी रॉम, तीन जीबी रैम और ३२ जीबी रॉम तथा चार जीबी रैम और ६४ जीबी रॉम में उतारे किए गए हैं। दो जीबी वाले रेडमी ४ की कीमत ६,९९९ रुपए, तीन जीबी की कीमत ८,९९९ रुपए और चार जीबी की कीमत १०,९९९ रुपए है। उन्होंने कहा कि इसमें ४१०० एमएएच की बैटरी है जो दो दिनों तक चलती है। इस मौके पर उन्होंने मी राउटर थ्री सी को भी भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download