शियोमी का नया स्मार्टफोन मी ए1 लांच

शियोमी का नया स्मार्टफोन मी ए1 लांच

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन मी ए१ मंगलवार को यहां पेश किया। कंपनी ने वनप्लस और आईफोन के प्रीमियम खंड के हैंडसैट को टक्कर देने के उद्देश्य के साथ यह फोन ऐसे समय में पेश किया है जबकि भारत में बिक्री के लिहाज से महत्वपूर्ण त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और नया आईफोन भी आने वाला है। कंपनी ने मी ए१ की कीमत १४,९९९ रुपए रखी है। महत्वपूर्ण यह भी है कि कंपनी का यह पहला फोन है जो गूगल की कभी चर्चित रही एंड्रायडवन योजना के तहत पेश किया है यानी यह एंड्रायड ओएस पर चलेगा। मी ए१ को वैश्विक स्तर पर पेश करते हुए कंपनी के निदेशक उत्पाद प्रबंध डोनोवन संग ने यहां कहा कि कंपनी इस फोन को भारत व १२ अन्य एशियाई देशों के साथ-साथ यूरोप, पश्चिम एशिया व अमेरिकी देशों में एक साथ पेश कर रही है। यह फोन १२ सितंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होगा। इस तरह से इसमें प्रीबुकिंग या बुकिंग की कोई शर्त इसमें लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ५.५ ईंच डिस्प्ले वाले मी ए१ में फुल मेटल बॉडी, १२-१२ एमपी का डुअल कैमरा, ४जीबी रैम, ६४ जीबी रोम व ३०८० एमएएच की बैटरी है। यह काले, गोल्ड व रोज गोल्ड तीन रंग में उपलब्ध होगा।शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि कंपनी ने तीन साल में रिकार्ड २.५ करो़ड फोन बेचे हैं और वह भारतीय बाजार में १७ प्रतिशत भागीदारी के साथ दूसरा सबसे ब़डा ब्रांड है। कंपनी ने ऑफलाइन खंड में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए अगले दो साल में १०० से अधिक मी-होम स्टोर खोलने की योजना बनाई है। फिलहाल, इस तरह के पांच स्टोर परिचालन में हैं। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से ब़ढते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'