रेनो ने लॉच की क्विड सुपर हीरो संसकरण

रेनो ने लॉच की क्विड सुपर हीरो संसकरण

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी रेनो इंडिया ने मार्वेल के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी छोटी कार क्विड का सुुपर हीरो संस्करण लॉच करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने सोमवार को यहां यह घोषणा करते हुए रेनो क्विड सुपर हीरो संस्करण के साथ रेनो मार्वेल के सहयोग से सुपर हीरो के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्विड को बाजार में उतार रहा है। इसके माध्यम से, नवाचार, डिजाइन और गुणवत्ता की दृष्टि से ग्राहक की उम्मीदों से अधिक उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। इस अवसर पर डिज्नी इंडिया के भारत में प्रमुख अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि मार्वेल के आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका, भारत में सबसे लोकप्रिय सुपर हीरोज में से एक हैं। डिज्नी में इन पात्रों को दुनिया के हर हिस्से में मौजूद प्रशंसकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए नए-नए एवं मजेदार तरीकों की तलाश जारी रहती है। रेनो क्विड सुपर हीरो संस्करण के साथ अब प्रशंसक इस चमत्कारिक अनुभव को हर जगह महसूस करने में सक्षम होंगे।साहनी ने बताया कि रेनो के मुंबई और चेन्नई स्थित डि़जाइन स्टूडियो में क्विड सुपर हीरो संस्करण को डि़जाइन और विकसित किया गया है, जो डिजाइन के क्षेत्र में रेनो के प्रगतिशील नवप्रवर्तन को दर्शाने के साथ-साथ भारतीय बाजार के प्रति रेनो की वचनबद्धता को स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि इस कार बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर ही की जा सकती है। इसकी ९९९९ रुपए में बुकिंग कराई जा सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह