सुधाकर का सवाल- कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कर्नाटक में क्या हासिल हुआ?
धाकर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि यह पदयात्रा समाज को जाति एवं धर्म के आधार पर विभाजित करने की भूल को स्वीकार की आत्मानुभूति है
बेंगलूरु/भाषा। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कर्नाटक चरण संपन्न होने के एक दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को पूछा कि क्या इससे विपक्षी पार्टी को कुछ हासिल हुआ।
सुधाकर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि यह पदयात्रा समाज को जाति एवं धर्म के आधार पर विभाजित करने की भूल को स्वीकार की आत्मानुभूति है।सुधाकर कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनने के एक साल बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
उन्होंने पूछा, ‘कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के सम्पन्न होने पर सबसे बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या इससे कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति के अलावा और कोई हित वाकई में सधा है?’
मंत्री ने कहा, ‘पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत और देश को आगे ले जाने में उनके प्रयासों की तारीफ कर रही है जबकि कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नामक भ्रम के पथ पर चलने में व्यस्त है।’
उन्होंने कहा कि केवल एक अनुसंधानकर्ता ही यह बता सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी को यात्रा के तौर पर रैलियों के दौरान कर्नाटक में क्या हासिल हुआ।
सुधाकर ने कहा, ‘क्या ‘भारत जोड़ो यात्रा’ समाज को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने की भूल स्वीकार करने में कांग्रेस की आत्मानुभूति है?’
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार के बीच कथित मतभेदों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस यात्रा का नाम ‘जोड़ो सिद्धू डीके’ होना चाहिए था।