केरल में बाढ़-भूस्खलन से बिगड़े हालात, अब तक 26 की मौत, सेना बनी मददगार

केरल में बाढ़-भूस्खलन से बिगड़े हालात, अब तक 26 की मौत, सेना बनी मददगार

Heavy Rain in Kerala

तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के बाद कई स्थानों पर बाढ़ आ गई और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। बढ़ते जलस्तर के कारण कई इमारतों और सार्वजनिक महत्व के स्थानों में पानी घुसने के समाचार हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। थलसेना और वायुसेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अब तक कई लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में भारी बारिश होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। आम लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाढ़ का पानी घुसने से कई मकानों में दरारें आ गई हैं। लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश थमे ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

तेज बरसात के कारण यहां पेरियार नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी की भारी आवक होने के कारण 24 बांधों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। इदुक्की बांध में पानी खतरे के निशान को पार कर ​गया है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

स्थिति से निपटने के लिए नौसेना के जवान भी जुट गए हैं। उन्होंने पानी के बीच से कई लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई है। विभिन्न रिपोर्टों में बताया गया है कि वायनाड और इदुक्की में ज्यादा क्षति पहुंची है। यहां के एर्नाकुलम में दो गांवों में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ कहते हैं कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वजह से प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जो बाढ़ एवं भूस्खलन का कारण बनी। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित इलाकों में यथासंभव यात्रा नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़िए:
केजरीवाल ने दिया विपक्ष को झटका, मोदी के खिलाफ महागठबंधन में नहीं होंगे शामिल
आतंकियों से लड़ते शहीद हुआ इकलौता बेटा, पिता बोले- ‘गर्व है कि देश के काम आया’
युवती ने तकनीकी सूझबूझ से एक दिन में ढूंढ़ा स्मार्टफोन, चोर को किया पुलिस के हवाले

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?