बारिश और जलभराव के बाद बेंगलूरु में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात
यातायात लगभग सामान्य स्तर पर लौट रहा है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश से प्रभावित बेंगलूरु के कुछ हिस्सों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। वहीं, कुछ इलाकों में पानी काफी कम हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जलजमाव वाली सड़कों के अधिकांश हिस्सों को साफ कर दिया गया है, जबकि बारिश से कुछ राहत के बीच बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों में पानी निकालने का काम जारी है।यातायात लगभग सामान्य स्तर पर लौट रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीजें बहुत जल्द सामान्य हो सकती हैं।
बेंगलूरु यातायात पुलिस ने आउटर रिंग रोड समेत अन्य इलाकों में इको स्पेस के पास जलभराव को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
अधिकारियों ने बताया कि टीके हल्ली के एक पंपिंग स्टेशन पर बाढ़ के कारण कुछ इलाकों में आपूर्ति प्रभावित होने के बाद शहर की कावेरी जल आपूर्ति काफी हद तक फिर से शुरू हो गई है।
इस बीच, अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि राज्य में जुलाई और अगस्त के महीनों में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा सके।