चोर को पुलिस ने दबोचा, 90 लाख का सामान बरामद

चोर को पुलिस ने दबोचा, 90 लाख का सामान बरामद

बेंगलूरु/दक्षिण भारतबिहार से कर्नाटक आकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से ९० लाख रुपए के चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें हीरों से ज़डे सोने के दो किलोग्राम आभूषण, आधा किलोग्राम चांदी का सामान भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बिहार में मधुबनी स्थित पिपराकमलपुरा गांव जाकर जाकर उसके घर के आंगन में दबाकर रखी गई स्टील और सोने के केस वाली चोरी की बेशकीमती घि़डयां भी बरामद कर ली हैं। बेंगलूरु पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमन्त कुमार सिंह ने सोमवार को यहां एक संयुक्त पत्रकार गोष्ठी में बताया कि आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार महतो (२१) के नाम से की गई है। वह शिकायतकर्ता सत्यप्रकाश के घर पर दैनिक काम काज में मदद किया करता था। उसने मकान मालिक की घर से गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर १७ अक्टूबर को कीमती आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी के आरोप से बचने और सब कुछ सुरक्षित रखने के लिए उसने पूरा सामान अपने बिहार स्थित घर भिजवा दिया। सत्यप्रकाश को अखिलेश पर शक होने पर उन्होंने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। उसे दबोचने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। यह टीम बिहार जाकर वहां की पुलिस की मदद से अखिलेश को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चुराया हुआ सामान अपने घर के आंगन में खुदाई कर गा़डने की जानकारी दी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके घर के आंगन की भी खुदाई कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। मडिवाला पुलिस ने एक मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News