पल्लवकालीन शिल्पकारों की अद्वितीय कारीगरी का दीदार करेंगे मोदी और शी

पल्लवकालीन शिल्पकारों की अद्वितीय कारीगरी का दीदार करेंगे मोदी और शी

मामल्लापुरम स्थित प्राचीन मंदिर

कांचीपुरम (तमिलनाडु)/भाषा। इस सप्ताह होने वाली भारत-चीन शिखरवार्ता से पहले मामल्लापुरम के अति प्राचीन स्मारकों को सजाया-संवारा जा रहा है। ये स्मारक पल्लवकालीन शिल्पकारों की बेजोड़ स्थापत्य-कला का नमूना दर्शाते हैं जिन्होंने घड़ी के अविष्कार से अरसा पहले ही दिन के समय आदि विचारों के साथ पत्थरों पर अपनी सृजन प्रतिभा को उकेरा था।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 1,000 साल से ज्यादा पुराने इन स्मारकों का दौरा कर सकते हैं। इन स्मारकों की भव्य मूर्तियों को बारीकी से देखा जाए तो इनके सृजनकर्ताओं के हुनर को समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए 11 -12 अक्टूबर, 2019 को चेन्नई में होंगे। शिखर वार्ता चेन्नई के समीप प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम में होगी।

मामल्लापुरम के स्मारकों पर जानेमाने पुरातत्वविद टी सत्यमूर्ति ने कहा, पल्लवकालीन इन शिल्पकारों ने अन्यत्र कहीं भी काम कर रहे कारीगरों को उत्कृष्टता के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व अधीक्षक पुरातत्वविद और जानेमाने विद्वान सत्यमूर्ति ने इन स्मारकों के पीछे पुराणों में अर्जुन द्वारा भगवान शिव से ‘पाशुपत अस्त्र’ प्राप्त करने के लिए की गई तपस्या का जिक्र किया।

सत्यमूर्ति ने एक साक्षात्कार में कहा, यहां एक फ्रेम में 64 गण, एक मंदिर, 13 मनुष्य, 10 हाथी, 16 शेर, नौ हिरन, दो भेड़, दो कछुए, एक खरगोश, एक जंगली सूअर, एक बिल्ली, 13 चूहे, सात पक्षी, चार बंदर, दो जीभ वाली एक छिपकली और आठ पेड़ हैं।

इसमें भगवान शिव के खड़े हुए स्वरूप की प्रतिमा है जिनकी चार भुजाएं हैं और उनका निचला हाथ ‘वरद मुद्रा’ दर्शाता है जिसमें वह अर्जुन को वरदान दे रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जटा-मुकुट धारी भगवान शिव अपने गण के साथ अर्जुन को वरदान देने आते हैं और इस पूरे चित्रण को पत्थरों पर बड़ी खूबसूरती से तराशा गया है। उन्होंने कहा, इन प्रतिमाओं के लिए पत्थर के चयन समेत सभी कुछ मुझे अद्वितीय लगता है।

यहां देवताओं और देवियों तथा अन्य प्राकृतिक रमणीक दृश्यों को दो बड़े आकार के पत्थरों पर दर्शाया गया है जिनके बीच बारीक-सा विभाजन है। यह विभाजन नदी का स्वरूप दर्शाता है। इस अंतराल में ही नाग और नागिनों की आकृतियां उकेरी गई हैं।

ये सारे दृश्य नदी किनारे भगवान शिव द्वारा अर्जुन को वरदान देने के उस पौराणिक महात्म्य वाले कथानक को जीवंत करते से दिखते हैं। स्मारक के समीप भगवान विष्णु का मंदिर है। सत्यमूर्ति ने कहा कि इन क्षेत्रों में निर्माण के लिए दिशानिर्देश देने का श्रेय कांची के दिवंगत महास्वामी, चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती (1894 से 1994) को जाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?