जेबीएन-वी कनेक्ट महिला व्यवसाय रेफ़रल समूह की बैठक आयोजित

वंदना सूरी ने व्यवसाय में जनरेशन अंतराल को पहचान कर अवसरों में बदलने के गुर सिखाए

जेबीएन-वी कनेक्ट महिला व्यवसाय रेफ़रल समूह की बैठक आयोजित

मोक्षा सोलंकी ने अपने व्यवसाय की जानकारी दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय जेबीएन-वी कनेक्ट महिला व्यवसाय रेफ़रल समूह ने अपनी चौथी  बैठक राजाजीनगर स्थित जीतो नॉर्थ कार्यालय में आयोजित की। बैठक में लेडीज विंग की कोषाध्यक्ष एवं जेबीएन संयोजिका तनुजा मेहता उपस्थित थीं।

Dakshin Bharat at Google News
बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में टैक्सशी की संस्थापिका वंदना सूरी ने व्यवसाय में जनरेशन अंतराल को पहचान कर उन्हें अवसरों में बदलने के गुर सिखाए। उन्होंने व्यवसाय में सरलता के महत्व और महिलाओं की नेतृत्व क्षमता पर विशेष जोर दिया। 

कार्यक्रम में सदस्य स्पॉटलाइट के रूप में मोक्षा सोलंकी ने अपने व्यवसाय की जानकारी दी। मीनाक्षी जैन ने ऑफिस दर्शन पर एक शैक्षिक सत्र आयोजित किया। रितिका जैन ने डिजिटल कौशल और सोशल मीडिया पर आकर्षक इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

बैठक का नेतृत्व रे फ़रल हेड मीना जैन, रे फ़रल लीड लीला पितलिया और रेफ़रल सचिव सीए सुखदेवी जैन ने किया। डोर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पिच के लिए चंद्रा मेहता, सर्वाधिक रेफ़रल के लिए बिंदु मेहता और उच्चतम 121 अंक के लिए पिंकी मेहता को सम्मानित किया गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download