उप्र: शाह ने जारी किया भाजपा का 'लोककल्याण संकल्प पत्र', किए ये वादे

उप्र: शाह ने जारी किया भाजपा का 'लोककल्याण संकल्प पत्र', किए ये वादे

'2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92% संकल्पों को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं'


लखनऊ/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में 'लोककल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां 2022 के संकल्प पत्र की घोषणा करने के लिए उपस्थित हूं, तब मुझे 5 साल पहले का दृश्य याद आता है।

Dakshin Bharat at Google News
यही स्थान था, जहां 2017 में भाजपा ने संकल्प पत्र के रूप में उत्तर प्रदेश के विकास का एक दस्तावेज प्रदेश की जनता के सामने रखा था। उप्र भाजपा की टीम ने बहुत जिम्मेदारी से उस संकल्प पत्र को आकार दिया था और हमने उसे संकल्प पत्र नाम बहुत सोच समझकर दिया था।

शाह ने कहा कि उस संकल्प पत्र की हमारी भावनाओं को स्वीकार करते हुए प्रदेश की जनता ने भाजपा को 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने का मौका दिया था। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया। साल 2017 से 2022 तक 5 साल भाजपा की इस प्रदेश में चली और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये 5 साल उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और उपलब्धियों के रहे हैं।

शाह ने कहा कि 2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92% संकल्पों को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं। यह भाजपा की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में खेती के लिए, किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए हर वर्ष 6 हजार रुपए बैंक अकाउंट में भेजने का काम किया है।

पांच साल पहले यूपी एक दंगा युक्त प्रदेश माना जाता था। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में माताओं और बहनों की सलामती नहीं थी। पांच साल की सरकार चलने के बाद आज प्रदेश से माफिया पलायन कर गए हैं और यहां कानून का राज स्थापित हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ की जनता को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन देकर सबको सुरक्षित किया है और पूरे देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य आज उत्तर प्रदेश है। हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का भी वादा किया था।

आज मैं कहना चाहता हूं कि लगभग 2 हजार करोड़ की संपत्ति को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर वहां गरीबों के आवास बन रहे हैं और कहीं शिक्षण संस्थान बन रहे हैं।

आज उत्तर प्रदेश में 1.80 लाख कोविड बेड मौजूद हैं और 541 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 200 प्लांट शुरू हो गए हैं और बाकी पर तेजी से काम हो रहा। जेवर एयरपोर्ट जब बन जाएगा, तब उत्तर प्रदेश न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जाना जाएगा।

शाह ने कहा कि प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी आया है, पहले यहां गोलियां और कट्टे बनते थे, अब उनकी जगह गोले और तोपें बनेगी, जो देश की सुरक्षा में काम आएंगे। 2022 के संकल्प पत्र को घोषित करने से पहले मैं फिर से उप्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2027 चुनाव में जो भी संकल्प पत्र लेकर आएगा, वो हमारे 2022 के संकल्प पत्र के परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड से बेहतर करके आएगा।

शाह ने कहा कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी। बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा, जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए। हम कानून बनाकर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि अगर गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा।

शाह ने कहा कि 5 हजार करोड़ की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण व आधुनिकीकरण करेंगे और कॉपरेटिव आधार पर 10 गन्ना मिलों की स्थापना करके गन्ना किसानों को मुनाफे में भी हिस्सेदार बनाने का काम करेंगे। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रति वर्ष होली और दीपावली को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
Photo: @BabaSiddique X account
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे