केरल में भाजपा ही नहीं अन्य दल भी हिंसा के शिकार : भाजपा
On
केरल में भाजपा ही नहीं अन्य दल भी हिंसा के शिकार : भाजपा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि केरल में न केवल उसकी पार्टी और राष्ट्र्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है बल्कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से अलग विचारधारा वाली कांग्रेस, मुस्लिम लीग और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थकों पर भी हमले किए जा रहे हैं ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दिनों वह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केरल गये थे। वहां उन्हें पता चला कि भाजपा ही नहीं माकपा से अलग राय रखने वाले वामपंथी कार्यकर्ता भी हमले के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माकपा ने यह विचारधारा बना ली है कि जो कोई उसका विरोध करेगा उससे वे हिंसक तरीके से निपटेंगे।उन्होंने कहा कि केरल की जनता में भाजपा के प्रति उत्साह है और इस राज्य में ’कमल खिलाने’ का अधिकार जनता को है। माकपा का यह नैतिक दायित्व है कि वह हिंसा को रोके।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 12:16:22
Photo: @IndiGo6E X account


