लॉकडाउन में बंद न हो पढ़ाई, शिक्षिका ने वॉट्सएप को बना दिया क्लासरूम
लॉकडाउन में बंद न हो पढ़ाई, शिक्षिका ने वॉट्सएप को बना दिया क्लासरूम
बहराइच/भाषा। कोरोना वायरस संकट के दौरान शहरों के निजी स्कूलों में तो ऑनलाइन पढ़ाई की बात आम है लेकिन यहां के एक गांव की सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने भी बच्चों को वॉट्सएप पर पढ़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही अपनी तनख्वाह से बच्चों के परिवारों को भोजन व बच्चों के लिए नियमित दूध व अन्य जरूरत का सामान भी उपलब्ध करा रही हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी तथा पूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शिक्षिका की सराहना भी की है।
जिले की पयागपुर तहसील के बेलवा पदुम गांव में बेसिक शिक्षा विभाग का संविलयन विद्यालय स्थित है। यहां की प्रधानाध्यापिका प्रीति मिश्रा पास के ही गांव में रहती हैं। बीते दिनों प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षकों से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने को कहा था। इस परामर्श के अनुपालन में प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों का ‘मेरा विद्यालय मेरा परिवार’ नाम से वॉट्सएप ग्रुप बनाकर बीते बुधवार से बच्चों को उसके जरिए पढ़ाना शुरू किया।प्रीति बताती हैं कि अभी ग्रुप में सिर्फ 16 बच्चे जुड़े हैं लेकिन बच्चों का उत्साह देखकर लगता है कि लॉकडाउन में पढ़ाई का यह तरीका कारगर साबित होगा। ग्रुप में और बच्चों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दिन सात बच्चों ने जब ई-पाठशाला से पढ़ाई कर सवालों के जवाब भेजे तो वह मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन था। प्रीति मिश्रा सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई ही नहीं, जरूरतमंद बच्चों के खान-पान का भी खूब ध्यान रख रही हैं।
प्रीति रोजाना फोन पर बच्चों के परिवार वालों से बात कर उनकी जरूरतें पूछती हैं और यथासंभव उनकी मदद करती हैं। मिश्रा ने सभी बच्चों के परिवार को 15-15 दिन का राशन पहुंचाया है साथ ही बच्चों के लिए प्रति दिन दूध भी भिजवा रही हैं। एक सवाल के जवाब में प्रीति ने कहा, जिस गांव में मैं पढ़़ा़ती हूं वहां के बच्चों और परिवारों के प्रति विपदा की इस घड़ी में अपना कर्तव्य निभा रही हूं। उन पर कोई एहसान नहीं कर रही।
प्रीति सामाजिक दूरी कायम रखते हुए कभी गांव जाकर तो कभी फोन पर बच्चों व उनके परिवार को साफ सफाई रखने, हैंडवॉश का इस्तेमाल करने तथा गैर-जरूरी वजह घर से न निकलने की अपील करती हैं। बीती 15 अप्रैल को प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने फेसबुक पोस्ट में शिक्षिका की सराहना करते हुए लिखा था, ‘जनपद बहराइच के बेलवा पदुम की प्रधानाध्यापिका प्रीति मिश्रा के जज्बे की सराहना करता हूं। अपने ऐसे शिक्षकों पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को गर्व है।’
भूतपूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा था, ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश एक जंग की तरह लड़ रहा है, ऐसे में प्रीति मिश्रा जैसे योद्धा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर महामारी के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा रहे हैं।’