पंजाब: लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने पर पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को दिया तोहफा
पंजाब: लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने पर पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को दिया तोहफा
फगवाड़ा/भाषा। पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक नवविवाहित दंपत्ति को पुलिसकर्मियों की ओर से अनोखा उपहार मिला है।
पुलिसकर्मियों ने इस दपंत्ति के लिए एक केक का इंतजाम करवाया। केक का इंतजाम इसलिए करवाया गया क्योंकि इस नवविवाहित जोड़े ने अपने विवाह समारोह के दौरान लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह पालन किया था।विवाह समारोह में दोनों पक्षों के केवल पांच-पांच लोग शामिल हुए और बुधवार को यहां एक गुरुद्वारे में सुखविंदर सिंह धालीवाल और खुशबीर कौर विवाह बंधन में बंध गए।
विवाह के बाद जब दूल्हा-दुल्हन सतनामपुरा के समीप पहुंचे तो वे अचानक हैरान रह गए। एसएचओ उषा रानी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस थाने के बाहर केक तैयार रखा था। लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह पालन करने के लिए उन्हें बधाई देने के साथ ही दोनों से केक कटवाया गया।
एसएचओ उषा रानी का भी हाल ही में विवाह हुआ है और वह भी हाथों में ‘चूड़ा’ पहन कर ड्यूटी कर रही हैं। दूल्हे ने कहा, ‘हम पूरी जिंदगी इस बात को याद रखेंगे।’