कर्नाटक में राहुल के फेल होने पर कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को उतारा : भाजपा

कर्नाटक में राहुल के फेल होने पर कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को उतारा : भाजपा

नई दिल्ली/भाषामोदी सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि देश अच्छी स्थिति में है, जीडीपी तेज गति से आगे ब़ढ रही है, विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर है और कांग्रेस को यह सब नहीं दिख रहा है तब यह उसकी बदकिस्मती है। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा, कर्नाटक में कांग्रेस घिर गई है। नरेन्द्र मोदी की सभाओं में आती भी़ड और जनसमर्थन से कांग्रेस घब़डा गई है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। पांच साल में सिद्धरमैया सरकार के भ्रष्टाचार से लोगों में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में राहुल गांधी और सिद्धरमैया फेल हो गये हैं तब कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को उतारा है। हमें मनमोहन सिंह के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस पांच चुनाव हारी है और अब राहुल हार का सिक्सर’’ लगायेंगे। उन्होंने कहा कि देश अच्छी स्थिति में है, जीडीपी तेज गति से आगे ब़ढ रही है, विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर है और कांग्रेस को यह नहीं दिख रहा है तब यह उसकी बदकिस्मती है। कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सचाई बताने का काम किया है और कभी अपने कार्यालय का दुरूपयोग नहीं किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिद्धरमैया ने समाज को बांटने का काम किया है, हिन्दुओं को बांटने का प्रयास किया है। अब हार दिख रही है तब तरह तरह का दुष्प्रचार करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि लोगों को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का कोई काम याद नहीं है बल्कि उन्हें कांग्रेस नीत सरकार के समय का टूजी, कोयला जैसे घोटाले याद हैं । उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बैंकिंग धोखाध़डी काफी ब़ढी है और ऐसे अपराध करने वाले सजा से बच निकलने में कामयाब रहे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं