मात्र 10 दिनों में बनी थी सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति

मात्र 10 दिनों में बनी थी सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति

चंडीगढ। पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लाने वाले भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना के अधिकारी ने कहा है कि स्ट्राइक का खाका केवल १० दिनों में तैयार किया गया था। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पिछले साल भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहे पैराट्रूपर ने उस साहसिक कार्रवाई को विशेष बलों के लिए ब़डे पैमाने पर किया गया केवल एक और अभियान बताया। विशेष बल की चौथी इकाई में कैप्टन स्तर के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को संदेश देने के लिये यह स्ट्राइक सुगठित एवं योजनाबद्ध थी। उन्हें लगता है कि भारतीय सेना इसे जितने अच्छे तरीके से कर सकती थी, उतने अच्छे तरीके से किया।उल्लेखनीय है कि भारत ने २८ और २९ सितंबर, २०१६ की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह सेना की उन आतंकवादियों के खिलाफ ब़डी कार्रवाई थी, जो नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे थे। यह सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में स्थित सैन्य शिविर में आतंकी हमले के दो सप्ताह के दौरान की गई थी। इस आतंकी हमले में १९ जवानों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने देश के पहले सैन्य साहित्य समारोह में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उनकी यूनिट के पास इस सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने और इसे अंजाम देने के लिये केवल १० दिन का समय था। अधिकारी ने कहा कि यह ब़डे पैमाने पर किया गया अभियान था। एक बार जब हमसे इस पर आगे ब़ढने के लिए कहा गया, तब हम सामान्य तैयारियों के साथ आगे ब़ढे। उन्होंने कहा कि बहुत स्पष्ट है कि यह हमारे लिए केवल एक अन्य अभियान भर था, जिसमें ताकत अधिक थी और अन्य अभियानों के मुकाबले हमने कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अभियान में इस कदर गोपनीयता रखी गई थी, कि आसपास की इकाइयों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया, हमने अपनी आसपास की इकाइयों को भी इसके बारे में नहीं बताया था। इस तरह के अभियानो में अचानक धावा बोलना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आप जब वहां पहुंचें तो चुपचाप बैठकर सही समय का इंतजार करें। हमारे सामने तीन लक्ष्य थे। इसमें से चौथी इकाई के पैराट्रूप ने उनमें से दो को लक्षित किया और नौवें पैराट्रूप ने तीसरे पर निशाना साधा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download