गोवा नाइटक्लब: सह-मालिक अजय गुप्ता ने कहा- 'मैं सिर्फ एक पार्टनर हूं'

पुलिस करेगी विस्तृत पूछताछ

गोवा नाइटक्लब: सह-मालिक अजय गुप्ता ने कहा- 'मैं सिर्फ एक पार्टनर हूं'

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता ने कहा कि वह केवल एक पार्टनर है। उसे बुधवार को दिल्ली के क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन और अपहरण सेल में लाया गया।

Dakshin Bharat at Google News
अजय गुप्ता, जिसने मास्क पहन रखा था और अपने चेहरे का ज़्यादातर हिस्सा ढक रखा था, ने क्राइम ब्रांच कार्यालय में प्रवेश करते समय यह छोटा-सा बयान दिया। बाद में गुप्ता को मेडिकल जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रांज़िट रिमांड के लिए साकेत कोर्ट ले जाया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस ने उससे पूछताछ की थी और उसे हिरासत में लेने तथा ट्रांज़िट रिमांड मांगने के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू की है। सूत्रों ने यह भी कहा कि 6 दिसंबर को उत्तर गोवा के अर्पोरा क्षेत्र में लगी आग के बाद से गुप्ता जांचकर्ताओं से बचता फिर रहा था।

सूत्र के अनुसार, 'उसके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर  जारी किया गया था, क्योंकि पहली तलाश के दौरान गोवा पुलिस उसे दिल्ली में नहीं ढूंढ़ पाई। बाद में वह लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल में मिला, जहां वह रीढ़ से संबंधित चिकित्सकीय समस्याओं का हवाला देते हुए भर्ती हुआ था। मेडिकल क्लियरेंस के बाद, उसे हिरासत में लेकर आगे की प्रक्रियाओं के लिए क्राइम ब्रांच कार्यालय लाया गया।'

ट्रांज़िट रिमांड की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गोवा पुलिस द्वारा गुप्ता को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
 
गोवा पुलिस पहले ही नाइटक्लब के पांच स्टाफ सदस्यों— मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोडक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली को गिरफ्तार कर चुकी है।

इस बीच, नाइटक्लब के दो मालिक सौरभ और गौरव लूथरा घटना के तुरंत बाद भारत छोड़कर चले गए। उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। 

गुप्ता से गोवा में क्लब के प्रबंधन, संचालन संबंधी ज़िम्मेदारियों और अग्नि सुरक्षा अनुपालन के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

शाह ने विपक्ष से पूछा: देश में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें तो लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है? शाह ने विपक्ष से पूछा: देश में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें तो लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है?
Photo: @BJP4India X account
दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के खोए हुए फोन उनके मालिकों को लौटाए
गोवा नाइटक्लब: सह-मालिक अजय गुप्ता ने कहा- 'मैं सिर्फ एक पार्टनर हूं'
इंडिगो ने सीईओ के 'संचालन स्थिर' होने के दावे के बावजूद बेंगलूरु से 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं
भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बारे में ट्रंप ने फिर कर दिया बड़ा दावा
राजनीतिक परिपक्वता दिखाएं
कर्नाटक: सुवर्ण विधान सौधा तक मार्च के दौरान भाजपा नेताओं, किसानों को हिरासत में लिया गया