स्थानीय निकाय चुनावों में एलडीएफ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: पी विजयन
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा की तारीफ की
Photo: PinarayiVijayan FB Page
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने शनिवार को कहा कि एलडीएफ को स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले।
एक बयान में विजयन ने कहा कि एलडीएफ को पूरे राज्य में बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।
सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव ने 'अप्रत्याशित झटका' बताया
सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे पार्टी के लिए एक 'अप्रत्याशित झटका' हैं।
उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सबसे पहले, हम नतीजों का मूल्यांकन करेंगे और सुधार के कदम उठाएंगे।'
गोविंदन ने कहा कि एलडीएफ के पास सही सुधारात्मक कदम उठाकर चुनावी असफलताओं से उबरने का अनुभव है।
राजग की जीत केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग को मिले इस जनादेश को केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण बताया और शानदार नतीजों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में लेफ्ट पार्टियों को बड़ा झटका लगा, जिस पर वे 45 सालों से काबिज़ थीं। वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाला राजग भारी बढ़त के साथ आगे निकल गया।
नगर निकाय चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केरल में पीढ़ियों से काम कर रहे कार्यकर्ताओं के काम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम किया, जिससे आज का नतीजा सच हो पाया।


