बिहार में बड़ी जीत के लिए राजग सांसदों ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया
राजग नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुलाकात की
Photo: @BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बिहार चुनाव में शानदार जीत के लिए, राजग के सांसदों की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया।
यहां संसद भवन परिसर में आयोजित राजग संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई नेता मौजूद थे।मोदी को जद (यू) नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, दोनों राज्यसभा सदस्यों द्वारा माला पहनाई गई।
सोमवार को बिहार से राजग नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुलाकात की और राज्य चुनावों में गठबंधन की भारी जीत पर उन्हें बधाई दी।
उस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने राजग सांसदों से कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन की ज़बर्दस्त जीत के बाद उन्हें लोगों के कल्याण के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ी जीत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है।
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा, जिसके लिए पिछले महीने चुनाव हुए थे, में राजग ने 202 सीटें जीतीं। इससे जद (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार के लिए 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में लौटने का रास्ता साफ हो गया था।


