पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
इस हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत
Photo: @NIA_India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एनआईए सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे, को मार दिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनआईए की जांच में 22 अप्रैल के हमले में तीन आतंकवादियों की सीधी संलिप्तता पाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी सोमवार को जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश करेगी।जून में, एनआईए ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए दोनों लोग- बटकोट के परवेज़ अहमद जोथर और पहलगाम के बशीर अहमद जोथर ने तीनों हमलावरों की पहचान बताई, जो पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
एनआईए अधिकारियों ने बताया था कि दोनों लोगों ने आतंकवादियों को खाना, रहने की जगह और लॉजिस्टिकल सहयोग दिया था।
28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत एनकाउंटर में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादी हमले के बाद से दाचीगाम-हरवन जंगल बेल्ट में छिपे हुए थे।
पहलगाम हमले के जवाब में, भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था और पाकिस्तान एवं पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।
इस ऑपरेशन में नौ जगहों को निशाना बनाया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उन्हें अंजाम दिया जाता था।


