प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले की निंदा की
कम से कम 12 लोगों की मौत हुई
Photo: BJP X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और दु:ख की इस घड़ी में इस देश के लोगों के साथ एकजुटता जताई।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया।'उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। दु:ख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं।'
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया। इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। एक हमलावर का नाम नवीद अकरम बताया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, शाम लगभग 6.40 बजे दो शख्स एक वाहन से नीचे उतरे और गोलीबारी करने लगे। इससे घबराकर लोग वहां से भागे। वहीं, एक हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। दूसरे हमलावर को दबोच लिया है।
इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में लोग गमगीन हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना कर रहे हैं, जिसने पूर्व में कट्टरपंथी मानसिकता के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
बता दें कि हनुक्का यहूदी समुदाय का एक बड़ा त्योहार है। इसे रोशनी का त्योहार कहा जाता है। हफ्तेभर चलने वाले इस त्योहार पर यहूदी लोग मोमबत्ती जलाकर रोशनी करते हैं। इसके अलावा, लोग पकवान बनाते और बांटते हैं। हनुक्का को भी दीपावली की तरह अंधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार माना जाता है।


