भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बारे में ट्रंप ने फिर कर दिया बड़ा दावा
कहा- भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ रहे थे
Photo: WhiteHouse FB Page
न्यूयॉर्क/पेंसिलवेनिया/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान 'एक-दूसरे से भिड़ रहे थे' और उन्होंने इन दो परमाणु-संपन्न पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष को समाप्त कराया। उन्होंने एक बार फिर अपना पुराना दावा दोहराया है।
अब तक ट्रंप लगभग 70 बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रोका था।ट्रंप ने मंगलवार को पेनसिलवेनिया के माउंट पोकानो में अर्थव्यवस्था पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने 10 महीनों में आठ युद्ध समाप्त किए, जिनमें कोसोवो और सर्बिया भी शामिल हैं। पाकिस्तान और भारत भिड़े हुए थे। इज़राइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया... आर्मेनिया और अज़रबैजान।'
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसका लक्ष्य पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ढांचे थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को चार दिनों तक चले सीमा-पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष समाप्त करने के लिए एक समझौता किया था। भारत ने लगातार किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से संघर्ष के समाधान से इन्कार किया है।
ट्रंप ने कहा, 'और कौन कह सकता है कि मैं फोन करूंगा और दो बहुत शक्तिशाली देशों—थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध रोक दूंगा? वे भिड़े हुए हैं। लेकिन मैं यह कर दूंगा। हम ताकत के ज़रिए शांति स्थापित कर रहे हैं। यही हम कर रहे हैं।'
ट्रंप ने कहा कि 50 वर्षों में पहली बार, 'अब हमारे पास रिवर्स माइग्रेशन है, जिसका मतलब है कि अमेरिकी नागरिकों के लिए अधिक नौकरियां, बेहतर वेतन और उच्च आय, गैरकानूनी प्रवासियों के लिए नहीं।'


