'जो देश-प्रदेश को घुसपैठियों के सहारे चलाना चाह रहे थे, उन्हें बिहार की जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया'
शिमला में बोले जेपी नड्डा
Photo: @BJP4India X account
शिमला/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में अभिनंदन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मुझे आज अपनी कर्मभूमि हिमाचल, जहां से मेरा सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन प्रारंभ हुआ, ऐसी पवित्र धरती पर एक लंबे अंतराल के बाद आने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने कहा कि आप सब लोगों ने जिस हर्ष, उल्लास, उमंग और ऊर्जा के साथ मेरा और मेरे साथियों का स्वागत किया है, उसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक, रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए मैं आपका तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास और उनके नेतृत्व में आगे बढ़ने के संकल्प पर बिहार की जनता द्वारा फिर से एक बार लगाई गई मुहर है।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी माताओं, बहनों, नौजवानों, किसानों और समाज के सभी वर्गों ने बिहार में एकतरफा जीत दिलाकर पूरे देश को एक संदेश दिया है। जो लोग देश और प्रदेश को घुसपैठियों के सहारे चलाना चाह रहे थे, उन्हें भी जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बिहार ने साफ संदेश दे दिया है कि तुम कितनी भी यात्राएं निकालो, तुम्हें मुंह की खानी पड़ेगी और तुम्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि गाड़ी में एक तरफ पहिए होंगे और एक तरफ नहीं होंगे, तो गाड़ी नहीं चलेगी। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि यहां हमारी विरोधी सरकार है, बल्कि मैं इसलिए कह रहा हूं कि हमारे यहां बैठे लोग हिमाचल को निरंतर आगे ले जाना चाहते हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के लोग निरंतर सत्ता का 'भोग करके मौज करो' की सोच के साथ चलते हैं। इसलिए दूसरी किस्म की सरकारें हमारे साथ चल नहीं पाएंगी।


