कफील खान गिरफ्तार, तेरह और बच्चों की मौत
कफील खान गिरफ्तार, तेरह और बच्चों की मौत
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एईएस वार्ड में नोडल अधिकारी रहे कफील खान को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पिछले महीने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो दिन के दौरान ३० बच्चों की मौत के बाद खान को पद से हटा दिया गया था। उधर, मेडिकल कॉलेज में बीते २४ घंटे के दौरान १३ बच्चों की मौत हो गई है। इस प्रकार इस साल अब तक कुल १३१७ बच्चों की मौत हो चुकी है। कफील खान मेडिकल कॉलेज के १०० बेड वाले एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने खान को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे सुबह नौ बजे पक़डा गया। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अध़ीक्षक अनिरूद्ध सिद्धार्थ पंकज ने बताया कि कफील को गोरखपुर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एसटीएफ ने २९ अगस्त को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे राजीव मिश्र और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। मिश्र और उनकी डॉक्टर पत्नी पूर्णिमा शुक्ल का नाम मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी में है। दोनों को कानपुर में गिरफ्तार किया गया, जहां वे कथित रूप से किसी वकील से सलाह मशविरा करने गए थे।उधर अपर सत्र न्यायाधीश शिवानंद सिंह ने प्राथमिकी में नामित नौ में से सात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को गैर जामानती वारंट जारी किया था।