32 दिनों में साढ़े चार लाख यात्री पहुंच चुके हैं केदारनाथ

32 दिनों में साढ़े चार लाख यात्री पहुंच चुके हैं केदारनाथ

केदारनाथ धाम

रुद्रप्रयाग/देहरादून/वार्ता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की केदार नाथ यात्रा और यहां निर्माण कार्यों की सीधे समीक्षा करने एवं जिलाप्रशासन के सराहनीय प्रयासों से इस बार एक माह में रिकार्ड सा़ढे चार लाख तीर्थयात्री केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने को व्यापारी और मंदिर समिति शुभ संकेत मान रही है।

केदार आपदा के बाद सरकार और शासन-प्रशासन का ध्यान केदारपुरी को संवारने में लगा रहा। यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए प्रशासनिक अधिकरियों द्वारा यहां लगातार संसांधनों को बढाने की रूचि विशेष रूचि के कारण यहां भारी संख्या में यात्री पहुंचने लगे है। वर्ष 2016 में 3 लाख 9 हजार 533 श्रद्धालु ही बाबा केदार के देर्शन किये थे।

वर्ष 2017 में 4 लाख 71 हजार 235 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये। इस दौरान जिलाधिकारी समस्याओं को दुरूस्त करने और केदार यात्रा को समझने के प्रयास के कारण वर्ष 2018 में 7 लाख 32 हजार 241 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर समिति को पांच करोड़ से ज्यादा का लाभ अर्जित हुआ और हजारों बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध हुए।

इस वर्ष जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पहल पर गेंदे के फूल, चैलाई के लड्डू सहित दस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पड़ाव पर रोजगार दिया गया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टीकरण
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की
कर्नाटक में आज हो रहा मतदान, गृह मंत्री ने इतनी सीटें जीतने का भरोसा जताया
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण: 13 राज्यों की 88 सीटों पर हो रहा मतदान
घोर उपेक्षा
ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी