रासायनिक उर्वरकों से कैंसर होने की कोई बात नहीं आई सामने: तोमर

रासायनिक उर्वरकों से कैंसर होने की कोई बात नहीं आई सामने: तोमर

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों से कैंसर होने की कोई बात अनुसंधानों में सामने नहीं आई है तथा कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अन्य संस्थाओं में लगातार हो रहे अनुसंधानों में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि रासायनिक खादों से कैंसर होता है।

उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस के रवनीत सिंह और आम आदमी पार्टी के भगवंत मान के प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही। तोमर ने कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों से कैंसर होने की बात अनुसंधान के बाद ही कही जा सकती है, बिना किसी अनुसंधान के केवल भाषणों में ऐसा कह देना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने पंजाब की कैंसर रजिस्ट्री के हवाले से कहा है कि राज्य में प्रति एक लाख लोगों के कैंसर के रोगियों की संख्या 100-110 है जो लगभग राष्ट्रीय औसत के समान है।

तोमर ने लिखित उत्तर में कहा कि पंजाब सरकार ने भी सूचित किया है कि उर्वरक की खपत का पंजाब में कैंसर की बीमारी के प्रसार से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि कीटनाशक और रासायनिक खादें सही मात्रा में, सही समय पर और सही प्रकार से दी जाएं तो इनसे नुकसान नहीं होता। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार मिट्टी की जांच के लिए किसानों को सॉइल कार्ड भी देती है ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच कराके पता लगा सकें कि उसमें किस हिसाब से खाद और कीटनाशक दिए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में हिस्सा नहीं लिया है जिसके तहत रोगी कैंसर का भी इलाज करा सकते हैं।

उन्होंने कहा, मैं सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे पंजाब सरकार को आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने को कहें। पंजाब से सांसद और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र भठिंडा में कैंसर निदान और अनुसंधान के लिए एक केंद्र शुरू किया गया था लेकिन मौजूदा राज्य सरकार ने उसे अनुदान देना बंद कर दिया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी
मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा, 'ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं'...
जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी
'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें
इंडि गठबंधन पर बोले नड्डा- जो जिंदगीभर खिलाफ लड़े, आज भ्रष्टाचार करने के लिए साथ हो गए
कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर शाह का हमला, बोले- दोनों ही अस्तित्व खोते जा रहे हैं
मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी
पित्रोदा के बयान पर मचा घमासान, मोदी बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति बच्चों को दें